हाल ही में प्रधानमंत्री ने झारखंड के हज़ारीबाग में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान सहित 80,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
हाल ही में कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) के सदस्यों (भारत, श्रीलंका, मालदीव और मॉरीशस) ने कोलंबो में CSC सचिवालय की स्थापना हेतु एक चार्टर एवं समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
2024 का दूसरा सेना कमांडर सम्मेलन 10 अक्टूबर को सिक्किम के गंगटोक में एक अग्रिम स्थान पर हाइब्रिड प्रारूप में शुरू हुआ।
2024 का नोबेल शांति पुरस्कार जापानी संगठन निहोन हिडांक्यो को देने का फैसला किया है। यह हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु बम से बचे लोगों का जमीनी स्तर का आंदोलन है, जिसे हिबाकुशा के नाम से भी जाना जाता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 से 19 अक्टूबर, 2024 तक अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा करेंगी – जो किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन देशों की पहली यात्रा होगी।
डिजिलॉकर ने सरकारी सेवाओं तक निर्बाध पहुंच के लिए उमंग ऐप के साथ साझेदारी की
44वें और 45वें आसियान शिखर सम्मेलन अक्टूबर को लाओस के वियनतियाने में शुरू हुए, जिसका विषय “आसियान: कनेक्टिविटी और लचीलापन बढ़ाना”
केंद्र सरकार ने कैमूर जिले में बिहार के दूसरे बाघ अभयारण्य के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह निर्णय बिहार सरकार द्वारा कैमूर वन्यजीव अभयारण्य (KWLS) को बाघ अभयारण्य के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव के बाद लिया गया है।
बिहार डाक सर्किल ने उद्योग और परोपकार में उनके योगदान का जश्न मनाते हुए एक विशेष कवर जारी करके रतन टाटा को सम्मानित किया…
18 वर्षीय नेपाली पर्वतारोही नीमा रिंजी शेरपा ने बुधवार को दुनिया की 8,000 मीटर (26,246 फीट) ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया।…
नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
आईआईटी दिल्ली और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने क्लीन एनर्जी ट्रांजीशन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
हाल ही में मनोज कुमार दुबे को आईआरएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है.
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने 22 बार ग्रैंड स्लैम का ख़िताब अपने नाम किया है. साथ ही वह करियर में गोल्डन स्लैम हासिल करने वाले भी खिलाड़ी है. नडाल ने अपने करियर में 92 एटीपी एकल खिताब जीते है