Q: दिए गए कथनो में से सही कथन चुने
A) हाल ही में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया गया है
B) इसमें 100 ज़िलों को कवर किया जायेगा।
C)विज्ञान ज्योति कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया
D) सभी सही है
Q: प्रतिवर्ष किस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाता है।
A) 2 फरवरी
B) 10 फरवरी
C) 11 फरवरी
D) 12 फरवरी
Q: 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस के रूप में मनाया है, इसके संदर्भ मे दिए गए कथनों में से सही कथन चुनिए?
A) पहली बार 2017 में हैदराबाद में विश्व यूनानी दिवस का आयोजन किया
B) यह हकीम अज़मल खान के जन्म दिवस की स्मृति में मनाया जाता है
C) हकीम अज़मल खान एक प्रतिष्ठित भारतीय यूनानी चिकित्सक थे
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: किस ने वर्ष 2024 का अपना पहला प्रक्षेपण मिशन-PSLV-C52’ लॉन्च करने की घोषणा की है
A) इसरो
B) नासा
C)स्पेसएक्स
D) ब्लू नेक
Q:: किस देश ने घोषणा की है कि भारतीय व्यवसायी यात्रियों के लिए द्वीपीय राष्ट्र में वीजा मुक्त प्रवेश 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी हो गया है ?
(a) मॉरीशस
(b) मेडागास्कर
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
Q:: कौन सा स्थान सितंबर, 2024 को देश का पहला एलिमिनेटर साइकिलिंग वर्ल्ड कप मेजबानी करेगा?
(a) कोट्टायम
(b) लेह
(c) कांचीपुरम
(d) नोएडा
Q:: फरवरी 2024 में किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को मध्यम प्रकृति का सूखाग्रस्त घोषित किया?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड
Q:: निम्नलिखित में से किसने फरवरी 2024 में तीन सप्ताह तक चलने वाले वर्चुअल शिखर सम्मेलन ‘फिनटेक ओपन’ का आयोजन किया था?
(a) आरबीआई
(b) सेबी
(c) नीति आयोग
(d) एलआईसी
Q:: कानून मंत्रालय के अनुसार न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
A) इलाहाबाद
B)मद्रास
C)जयपुर
D)जोधपुर
Q:: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्तीय साक्षरता को एक आवश्यक जीवन कौशल के रूप में बढ़ावा देने वाले पांच ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए किस के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
A) Umacadmy
B) NSE Academy
C) iit delhi
D) IISC बेंगलोर
Q: टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार, 2021 में दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों के मामले में मुंबई को 5वें, बेंगलुरु को ____वें स्थान पर रखा गया है।
A) 10वें
B) 9वें
C) 8 वें
D) 7 वें
Q: किस के द्वारा लिखित “अटल बिहारी वाजपेयी ” नामक पुस्तक का विमोचन हाल ही किया गया है।
A) झूंपा लाहिरी
B)चेतन भगत
C)अमिताभ घोष
D) सागरिका घोष
Today Quiz
Q: टाटा द्वारा निर्मित भारत की पहली ओमनीक्रोन टेस्ट कितना कोनसी है, जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा मंजूरी मिली है
A) ओमिक्रोन
B) ओमीस्योर
C) ओमीकिट
D) ओमीकेयर