Q: पुलित्ज़र पुरस्कार संबंधित निम्न कथनो पर विचार करें
A)दिवंगत फोटोग्राफर दानिश सिद्दिकी को वर्ष 2024 का पुलित्ज़र अवॉर्ड मिला है।
B) दानिश समेत चार भारतीयों को पुलित्जर पुरस्कार मिला है
C) पुलित्ज़र पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: हाल ही में किसे के द्वारा PM Mega Integrated Textile Regions and Apparel Park (PM MITRA) योजना पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया
A) रक्षा मंत्रालय
B)पर्यावरण मंत्रालय
C) विश्व बैंक
D) कपडा मंत्रालय
Q: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
A)सुधांशु धूलिया और जेबी परदीवाला को सुप्रीम कोर्ट के नये न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किया
B) परदीवाला पारसी समुदाय से सुप्रीम कोर्ट में चौथे न्यायाधीश होंगे
C) इन दो नई नियुक्तियों के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: हाल ही खबरों में रहा रो बनाम वेड, 1973, संबंधित है
A) पर्यावरण संरक्षण
B) बेरोजगारी उन्मूलन
C) गर्भपात अधिकार
D) बाल मजदूरी निषेध
Q: ग्लोबल वार्मिंग को लेकर किसने हाल ही ग्लोबल गैस फ्लेयरिंग ट्रैकर रिपोर्ट 2024 जारी की है?
A) विश्व बैंक
B)संयुक्त राष्ट्र
C) गृह मंत्रालय
D)रक्षा मंत्रालय
Q: प्रधानमंत्री मोदी ने किस जगह आयोजित ‘जीतो कनेक्ट 2024’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया?
A) जयपुर
B) दिल्ली
C)मुंबई
D)पुणे
Q: भारत के सबसे पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का पहला ट्रेन सेट हाल ही में किस राज्य के सावली में तैयार किया गया है?
A)असम
B)अरुणाचल प्रदेश
C)गुजरात
D)पंजाब
Q: हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के गांवों में 58 हज़ार से अधिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने की घोषणा की है?
A)पंजाब सरकार
B)केरल सरकार
C)गुजरात सरकार
D)उत्तर प्रदेश सरकार
Q: हाल ही में, व्यय विभाग (वित्त मंत्रालय) ने कितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 7,183.42 करोड़ रुपये जारी किए?
A) 10
B) 14
C) 20
D) 25
Q: हाल ही चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आधिकारिक शुभंकर (मैस्कट) को लॉन्च किया, जो है –
A) सरूरी
B) धाकड़
C) पोपट
D) योद्धा
Q: किस को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का सचिव बनाया गया है
A) अनूप जैन
B)सुरेश शर्मा
C)अलकेश कुमार शर्मा
D) दिनेस चरासोया
Q:किस ने गत चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव (ज़र्मनी) को हराकर पुरुष एकल मैड्रिड ओपन ख़िताब 2024 जीता है
A) कार्लोस अल्कराज
B) राफेल नडाल
C) नोवाक जोकोविच
D) इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q: निम्न में से कौन नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं
A)सुमन बेरी
B) राजीव कुमार
C) संजीव कुमार
D)अनुराग शर्मा