Q.विरोध प्रदर्शनों के चलते बेल्जियम में प्रदर्शनकारियों ने लियोपोल्ड द्वितीय की प्रतिमा को गिरा दिया है, जो था –
A) बेल्जियम पर सबसे अधिक समय तक शासक
B) बेल्जियम का राष्ट्रपति
C)बेल्जियम का प्रधानमंत्री
D)बेल्जियम की महारानी
Q.हाल ही में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सूची जारी की गई जिसमें कौन लगातार तीसरे वर्ष भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बना रहा।
A)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay)
B) आईआईटी खड़गपुर
C)आईआईटी दिल्ली
D) आईआईटी कानपुर
Q. कौन इतिहास में पहली महिला एवं पाँचवीं व्यक्ति बन गईं, जो महासागरों में सबसे गहरे तल तक पहुँची हैं जिसे मारियाना ट्रेंच में चैलेंजर गर्त कहा जाता है।
A) किरण दाधीच
B) काथी सुल्लीवन
C) सुमन्ता यसले
D) रेणु हालदार
Q. उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के अनुसार भारत में पाँचवें सबसे बड़े निवेशक के रूप में उभरा है।
A) फिलीपींस
B) किर्गिस्तान
C)अफगानिस्तान
D) केमैन द्वीप
Q.मर्सर के ‘2020 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ के अनुसार प्रवासियों के लिए कौनसा भारत का सबसे महंगा शहर है।
A) नई दिल्ली
B)बेंगलुरु
C)मुंबई
D)कोलकाता
Q.गूगल क्लाउड ने किस को भारत में गूगल क्लाउड के वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्त किया है।
A) राजेंद्र गौतम
B)अशोक चौहान
C) दिनेश कौशिक
D) अनिल वल्लूरी
Q.विश्व बैंक ने किस सरकार को कोविड-19 सहायता के लिए 1950 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)मणिपुर
D)पश्चिम बंगाल
Q.Jio Platforms ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को 5683.50 करोड़ रुपये में कितनी % हिस्सेदारी दे दी है
A) 1.16%
B) 2.33%
C) 4.65%
D) 2.78%
Today Quiz
Q. हाल ही किससे डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर के अध्यक्ष अध्यक्ष के रूप में चुना गया
A) राजनाथ सिंह
B)नरेंद्र मोदी
C)अमित शाह
D)डॉक्टर हर्षवर्ध