Q: किस ने घड़ियाल के संरक्षण के लिये ओरंग राष्ट्रीय उद्यान को उसके मौजूदा आकार से तीन गुना अधिक विस्तृत करने हेतु एक प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है।
A) असम सरकार
B) राजस्थान सरकार
C) बिहार सरकार
D) केरल सरकार
Q: गूगल ने 9 जनवरी, को फातिमा शेख को उनकी 191वीं जयंती पर होमपेज पर डूडल बनाकर सम्मानित किया। इनको किस रूप मे जाना जाता है
A) शिक्षक और समाज सुधारक
B) अभिनेत्री
C) राजनीतिज्ञ
D) पत्रकार
Q: राजनाथ सिंह ने कहाँ कल्पना चावला अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया
A) पटना विश्वविद्यालय
B) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
C) बिहार विश्वविद्यालय
D) राजस्थान विश्वविद्यालय
Q: गृह मंत्रालय ने पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक की जांच के लिए किस कमेटी का गठन किया है।
A) सुधीर कुमार सक्सेना कमेटी
B) आर्मीन्द्र सेन कमेटी
C) रंजन गोगोई कमेटी
D) विजय गोकले कमेटी
Q: हाल ही मे किस राज्य ने लोसांग (नामसूंग) महोत्सव का आयोजन किया है?
A) हरियाणा
B) सिक्किम
C) केरल
D) बिहार
Q:: विश्व स्तर पर भाषा को बढ़ावा देने के लिए 2006 से किस दिन को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।
A) 10 जनवरी
B) 11 जनवरी
C) 13 जनवरी
D) 14 जनवरी
Q:: हाल ही में पीएम मोदी ने 26 दिसंबर को किस दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है?
A. सेवा दिवस
B. सुशासन दिवस
C. वीर बाल दिवस
D. इनमे से कोई नहीं
Q:: हाल ही में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के उपाध्यक्ष कौन बने हैं?
A. शक्तिकांत दास
B. विपुल मवलंकार
C. उर्जित पटेल
D. इनमे से कोई नहीं
Q: हाल ही में देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
A. आनंद मिश्र
B. भारत नाड
C. भरत सुब्रमण्यम
D. इनमे से कोई नहीं
Q: निम्न में से किस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने “#बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ” अभियान शुरू किया है?
A)पीएनबी जनरल इंश्योरेंस
B)एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
C)एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस
D)आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस
Q: भारत की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केवीआईसी द्वारा लॉन्च किया गया ।
2. इसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव सिरोरा में लॉन्च किया गया।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है
Q: ‘वीर बाल दिवस’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 26 दिसंबर को मनाया जाएगा।
2. यह दिवस गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत का प्रतीक है।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है
Q: प्रधानमंत्री ने चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) खड़गपुर
(b) आसनसोल
(c) हल्दिया
(d) कोलकाता
Q: उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग किस समय अंतराल को पहले स्टार्ट अप इंडिया नवाचार सप्ताह का आयोजन कर रहा है।
(a) 4 से 10 जनवरी 2024
(b) 6 से 12 जनवरी 2024
(c) 8 से 14 जनवरी 2024
(d) 10 से 16 जनवरी 2024
Today Quiz
Q:, ग्लोबल रेमीटेंस फ्लो रिपोर्ट 2021 मे सर्वाधिक रेमीटेंस प्राप्तकर्ता देश कौनसा है?
A) चीन
B) रूस
C) चीन
D) भारत
This post was last modified on February 15, 2024 7:31 pm
वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…
हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…
हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…
अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…
ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…
This website uses cookies.
Read More