Categories: current affairs

10th Sept 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF Download

Q. बीते दिनों आरबीआई ने किस देश के साथ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए
A)अमेरिका
B) रूस
C) श्रीलंका
D) भूटान

Q.अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) द्वारा 8 सितंबर को विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन (WSTS)का आयोजन किया, यह इस सम्मेलन का कौनसा संस्करण था
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Q.उत्तरप्रदेश के ठाकुरद्वारा में जन्मे वैज्ञानिक जिनको ‘भारतीय रेडियो खगोलशास्त्र के पिता के रूप में जाना जाता था। का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
A) गोविंद स्वरूप
B) सिद्दार्थ देशमुख
C) अर्जुन पवार
D) राधा कृषणन स्वामी

Q.09 सितंबर को देश की दूसरी और दक्षिण भारत की पहली किसान रेलगाड़ी की शुरुआत की गई, किन दो स्थानों के बीच शुरू की है
A) अनंतपुर (आंध्रप्रदेश) से आदर्श नगर (दिल्ली)
B) गांधीनगर (राज.) से काठगोदाम
C) बेगूसराय से वाराणसी
D) इनमे से कोई नहीं

Q.अत्याधुनिक एवं हाई-स्पीड 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ रीज़नल रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के विकास के लिये…………….. और भारत ने 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है
A) विश्व बैंक
B) एशियाई विकास बैंक (ADB)
C) नाबार्ड बैंक
D) देना बैंक

Q. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा पत्रिका गेट का उद्घाटन किया है?
A)जयपुर
B)पुणे
C)कोलकाता
D)चेन्नई

Q.एक राष्ट्रव्यापी जांच में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर के उपयोग में पर रोक लगायी।
A) पेटीम
B) रियल मैंगो
C) गूगल पे
D) इनमे से कोई नहीं

Q.अखिल भारतीय टेनिस संघ (All India Tennis Association) द्वारा किस को अपना नया अध्यक्ष चुना गया
A) राकेश चौदरी
B) अनिल जैन
C) सौरभ दास
D) गगन देव

Q.नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य जो बन गया है-
A) गुजरात
B) हिमाचल प्रदेश
C) हरियाणा
D) राजस्थान

Q.अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी जो बन गया है-
A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
B) रोजर फेडरर
C) लुइस हेमिल्टन
D) इनमे से कोई नहीं

 

Q.हाल ही में जिस तेलुगू फिल्म अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से 74 साल की उम्र में निधन हो गया है-
A) जयप्रकाश रेड्डी
B) महेश बाबू
C) टाइगर श्रॉफ
D) कमलेश पॉल

Q.फिच की इंडियन इकाई इंडिया रेटिंग्स ने भारत के जेडीपी की ग्रोथ घटने का अनुमान 5 फीसदी से बढ़ाकर कितने फीसदी कर दिया है?
A)7.5 फीसदी
B)8.5 फीसदी
C)9.5 फीसदी
D)10.5 फीसदी

Q.सीबी इनसाइट्स के द्वारा जारी विश्व के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स की टॉप-10 लिस्ट में भारत की एकमात्र कंपनी जिस को 9वां स्थान मिला है?
A) फिल्पकार्ट
B) वन97 कम्यूनिकेशन ( पेटीएम )
C) दुन्जो
C) ओला
D) एयरटेल पेमेंट बैंक

Today Quiz
Q.विजय खंडूजा को किस देश में भारत का नया राजदूत चुना गया है
A) ब्राज़ील
B) भूटान
C) म्यांमार
D) जिम्बाब्बे

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:18 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

23-24 october 2024 daily current affairs

वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…

3 months ago

20-21 october 2024 daily current affairs

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…

3 months ago

18 OCTOBER 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS

हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…

4 months ago

17 october 2024 daily current affairs

हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…

4 months ago

16 October 2024 daily current affairs

अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…

4 months ago

14-15 october 2024 daily current affairs

ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…

4 months ago

This website uses cookies.

Read More