Q: हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘इस्कॉन’ के संस्थापक ‘श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद’ की 125वीं जयंती को चिह्नित करने के लिये kitne रुपए का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया है।
A) 125
B) 130
C) 135
D) 150
Q: किस को भारतीय ‘महारत्न’ कंपनी ‘भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
A) दिनेश गौतम
B) नवीन पारिकर
C) अमित जैन
D) अरुण कुमार
Q: केंद्र सरकार ने किस को आयकर अपीलीय अधिकरण (Income Tax Appellate Tribunal) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
A) GS पन्नू
B) नवीन पारिकर
C) अमित जैन
D) अरुण कुमार
Q: पुर्तगाल के कप्तान जिन्होंने पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया है।
A) रोजर फेडरर
B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
C) उसैन बोल्ट
D) मार्क काल्सन
Q: कौनसा देश अपनी अध्यक्षता में 2024 में पहली बार G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा।
A) चीन
B) जापान
C) भारत
D) रूस
Q: निम्न में से किस राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना कार्यकाल पूरा करने से लगभग दो साल पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
A)केरल
B)गुजरात
C)महाराष्ट्र
D)उत्तराखंड
Q: सुधारवादी नेता ई.वी. रामासामी पेरियार की जयंती पर किस राज्य सरकार ने “सामाजिक न्याय दिवस” मनाने का फैसला किया है?
A)महाराष्ट्र
B)तमिलनाडु
C)बिहार
D)पंजाब
Q: तालिबान ने किस देश में कार्यवाहक सरकार का ऐलान किया है?
A)इराक
B)पाकिस्तान
C)अफगानिस्तान
D)ईरान
Q: किस शहर ने अपना पहला पराग कैलेंडर (pollen calendar) जारी किया है?
(a) शिमला
(b) श्रीनगर
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) चंडीगढ़
Q: सितंबर 2024 में किस राज्य सरकार ने श्रमिकों के ‘बैठने के अधिकार’ (right to sit) को मान्यता देते हुए विधानसभा में एक विधेयक पेश किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Q: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को किसका ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) उज्ज्वला योजना
(b) मातृ वंदना योजना
(c) समग्र शिक्षा अभियान
(d) वन स्टॉप सेंटर योजना
Q: वाराणसी के किस घाट से चुनार के बीच सितंबर, 2024 को नई रो-रो क्रूज सेवा शुरू की गई?
(a) मणिकर्णिका घाट
(b) अस्सी घाट
(c) तुलसी घाट
(d) रविदास घाट
Today Quiz
Q. पिछले महीने जारी एक सर्वे अनुसार सौर ऊर्जा स्थापित करने के मामले में भारत दुनिया में कौन से स्थान पर है
A) दूसरे
B) तीसरे
C) चौथे
D) पांचवे