Q.हाल ही में नामदफा टाइगर रिज़र्व में एक मीठे जल की नई केकड़ा प्रजाति ‘अबाॅर्टेल्फुसा नामदफेंसिस’ को खोजा गया है।, यह टाइगर रिज़र्व किस राज्य में है
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)अरुणाचल प्रदेश
D)महाराष्ट्र
Q.भारत ने एंटी-रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A) यह DRDO द्वारा डिज़ाइन और विकसित किया गया है।
B) परीक्षण ओडिशा के बालासोर में सुखोई -30 लड़ाकू विमान से किया
C) यह DRDO द्वारा विकसित भारत की पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q.हाल ही में किस को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार, 2020 प्रदान किया गया है।
A) अटल भारत मिशन
B) विश्व खाद्य कार्यक्रम
C) स्वच्छ भारत मिशन
D) ग़रीबी उन्मूलन अभियान
Q. विश्व आर्थिक मंच और गाइडेंस ने संयुक्त रूप से किस राज्य में भारत का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र “(Advanced Manufacturing Hub – AMHUB)” की स्थापना कि है
A) तमिलनाडु
B) गुजरात
C)महाराष्ट्र
D)राजस्थान
Q. 8 अक्टूबर, 2020 को केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री रामविलास पासवान का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया, 2004 में इन्होने किस पार्टी कि स्थापना कि थी
A) जान लोक नायक पार्टी
B) जन भागीदारी पार्टी
C) लोक जनशक्ति पार्टी
D) इनमे से कोई नहीं
Q.विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष किस दिन को मनाया जाता है।
A) 7 अक्टूबर
B)8 अक्टूबर
C)9 अक्टूबर
D)10 अक्टूबर
Q.नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने विभिन्न NABARD परियोजनाओं के लिए क्रेडिट समर्थन बढ़ाने के लिए किस के साथ तीन समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए है।
A) विश्व बैंक
B) एशियाई विकास बैंक
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने जम्मू-कश्मीर बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) राजेश कुमार (RK) छिब्बर का कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ा दिया है,
A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 2 साल
D) 3 साल
Q.वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष -21 में भारत की जीडीपी % कितना तक संकुचित रहने का अनुमान लगाया है।
A) 8%
B) 9%
C) 10%
D) 7%
Q. किसको दोबारा से एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) का अध्यक्ष चुना गया है।
A) रश्मि भंडारी
B) मनोज नरौने
C) अतुल बैरागी
D) नीलेश शाह
Q.फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में जो लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला स्थान पर हैं-
A)गौतम अडानी
B)शिव नाडर
C)मुकेश अंबानी
D)गोदरेज फैमिली
Q. हाल ही 8 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया है, यह मुख्यता किस दिन को मनाया जाना स्वीकृत है
A) अक्टूबर के दूसरे गुरुवार
B) अक्टूबर के दूसरे सोमवार
C) अक्टूबर के दूसरे बुधवार
D) अक्टूबर के दूसरे शुक्रवार
Today Quiz
Q. बीते दिनों किस दिन को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया था
A)10 अगस्त
B)12 अगस्त
C) 13 अगस्त
D)14 अगस्त