Categories: current affairs

10th NOV 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q.प्रत्येक वर्ष किस दिन को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day-NLSD) मनाया जाता है।
A) 9 नवंबर
B) 10 नवंबर
C) 11 नवंबर
D) 12 नवंबर

Q.8 नवंबर, 2020 को टीहरी झील (Tehri lake) पर लंबे समय से प्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन किया गया।, किस राज्य में स्थित है
A) केरल
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) उत्तराखंड

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाज़रानी मंत्रालय (Ministry of Shipping) का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की है।
A) मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज़
B) मिनिस्ट्री ऑफ अफेयर्स, शिपिंग एंड वाटरवेज़
C) मिनिस्ट्री फॉर शिपिंग एंड वाटरवेज़
D) इनमे से कोई नहीं

Q. 9 नवंबर, 2020 को किस राज्य का 20वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।
A) केरल
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) उत्तराखंड

Q.भारतीय राजनयिक जिन को संयुक्त राष्ट्र प्रशासनिक और बजटीय प्रश्न की सलाहकार समिति के लिए चुना गया है
A) करम सिंह
B) विदिशा मैत्रा
C) सुधीर वाजपेयी
D) अशोक दास

 

Q. पूर्व एसपीजी अधिकारी जिन्होंने हाल ही “Rasaathi: The Other Side of a Transgender” नामक एक उपन्यास लिखा गया है
A) ससिंद्रन कल्लिंकेल
B) डिमेश गुप्ता
C) संदिप सुइलमन
D) राजन मिश्रा

Q.विश्व शहरीकरण दिवस, जिसे “वर्ल्ड टाउन प्लानिंग डे” के रूप में भी जाना जाता है, किस दिन को विश्व स्तर पर मनाया जाता है
A) 9 नवंबर
B) 10 नवंबर
C) 11 नवंबर
D) 8 नवंबर

Q. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किस राज्य में भारत की पहली सौर-आधारित एकीकृत बहु-ग्राम जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ किया है
A) अरुणाचल प्रदेश
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) उत्तराखंड

Q. किस सरकार ने मछली पकड़ने वाले समुदाय की आजीविका में सुधार करने के लिए ‘परिवर्तनम’ नामक एक अग्रणी पर्यावरणीय कार्यक्रम की शुरूआत की है
A) केरल
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) उत्तराखंड

Q.जोसेफ रॉबनेट बाइडेन जूनियर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर अमेरिका के कोनसे नंबर के राष्ट्रपति बन गए
A) 46 वें
B) 47 वें
C) 48 वें
D) 49 वें

Q.पीएसएलवी-सी49, के संदर्भ में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसने भारत के अलावा नौ अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों को 7 नवंबर, 2020 को प्रक्षेपित किया।
2. इसने भारत के अलावा अमेरिका, लक्जमबर्ग एवं लिथुआनिया के उपग्रहों को प्रक्षेपित किया।
3. इसने ईओएस-01 नामक भारतीय उपग्रह प्रक्षेपित किया जो कि भू-प्रेक्षण उपग्रह है।
4. उपरोक्त सभी सही है

Q. निम्नलिखित में से किसे भारत का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है?
(a) हीरा लाल सामरिया
(b) उदय माहुरकर
(c) यशोवर्द्धन कुमार सिन्हा
(d) नीरज कुमार गुप्ता

Q.निम्नलिखित में से किसे जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?
(a) निभा ए खांडेकर
(b) एस हरीश
(c) वी. मधुसूदनन नायर
(d) अनुराधा पाटिल

 

Q.किस संस्थान में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडियन नॉलेज’ स्थापित किया जाएगा?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी मद्र्रास
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी दिल्ली

Q: प्रधानमंत्री ने नवंबर 2020 में किस राज्य के हजीरा एवं घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा का उद्घाटन किया?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) गुजरात

Today Quiz
Q. बीते दिनो NTPC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह का कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ा दिया गया है
A) 2024
B) 2024
C) 2024
D) 2025

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:55 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

23-24 october 2024 daily current affairs

वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…

4 months ago

20-21 october 2024 daily current affairs

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…

4 months ago

18 OCTOBER 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS

हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…

4 months ago

17 october 2024 daily current affairs

हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…

4 months ago

16 October 2024 daily current affairs

अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…

4 months ago

14-15 october 2024 daily current affairs

ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…

4 months ago

This website uses cookies.

Read More