Q: 9 नवंबर, 2021 को किस राज्य का 21वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।
A) हरियाणा
B) मणिपुर
C) केरल
D) उत्तराखंड
Q: अंतरिक्ष यात्री वांग यापिंग (Wang Yaping) अंतरिक्ष में चलने वाली किस देश की पहली महिला बन गई हैं।
A) रूस
B)जापान
C) चीन
D) भारत
Q: किस सरकार ने ठोस अपशिष्ट उपचार सुविधा के लिए शहर के घरों से कचरे को इकट्ठा करने और अलग करने के लिए “हरित कर्म सेना” बनाने का प्रस्ताव दिया है।
A) मेघालय
B) मणिपुर
C)मिजोरम
D) केरल
Q: दीपक अमिताभ के कार्यमुक्त होने के बाद किस को पीटीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया?
A) अमिताभ गोयल
B)राजीव कुमार मिश्रा
C) अनिल कुमार जैन
D) सौरभ तिवारी
Q: कौन मिस्र में आयोजित विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली कश्मीरी लड़की और अंडर -14 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है
A) तजामुल इस्लाम
B) रुखसार बानो
C) तबस्सुम
D) आयशा बीबी
Q: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने हाल ही में कितने लोगों को वर्ष 2020 के लिए पदम अवार्ड से सम्मानित किया है?
A)55 लोगों
B)85 लोगों
C)141 लोगों
D)212 लोगों
Q: 12वें द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक के मुताबिक, भारत कौन से स्थान पर है?
A)72वें स्थान
B)112वें स्थान
C)168वें स्थान
D)212वें स्थान
Q: 9 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस
B)राष्ट्रीय दूरदर्शन सेवा दिवस
C)राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस
D)राष्ट्रीय जन सेवा दिवस
Q: 9 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व हिंदी दिवस
B)विश्व तमिल दिवस
C)विश्व अंग्रेजी दिवस
D)विश्व उर्दू दिवस
Q: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत 12 नवंबर, 2021 को किस राज्य में cOcOn 2021 का उद्घाटन करेंगे?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) हरियाणा
Q: भारत पर अपनी चौकसी बढ़ाने के लिए चीन ने पाकिस्तान को जो सबसे बड़ा युद्धपोत दिया है, उसका नाम क्या है?
A) CNS तुगरिल टाइप 052 ए/पी
B) YPS तुगरिल टाइप 052 ए/पी
C) PNS तुगरिल टाइप 054 ए/पी
D) इनमें से कोई नही.
Q: कर्नाटक सरकार ने मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
A) कित्तूर कर्नाटक
B) कोंकणी कर्नाटक
C) उडुपी कर्नाटक
D) कुडलू कर्नाटक
Q:: निम्न में से कौन भारत के सबसे तेज 71वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं?
A) राहुल सचदेवा
B) संकल्प गुप्ता
C) अनिल कुमार
D) मोहन कुमार गुप्ता
Q: हाल ही में किस शहर को यूनेस्कोे की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities) में शामिल किया गया है?
A) हजारीबाग
B) रायपुर
C) श्रीनगर
D) दरभंगा
Q: किस देश में एक स्तनपायी-पेकापेका-तो-रोआ को बर्ड ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) फ्रांस
(d) ब्राजील
Today Quiz
Q: बीते दिनों दैहिक पटकाई वन्य जीव अभ्यारण को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है किस राज्य में स्थित है
A) मणिपुर
B) मिजोरम
C) मेघालय
D) असम