Q: हाल में चर्चा में रहा “काबासूरा कुडिनीर” क्या है?
(a) एक औषधि
(b) काले चावल की एक नई किस्म
(c) मेंढक की एक नई प्रजाति
(d) साँप की एक नई प्रजाति
Q: भारतीय रेलवे ने अपने बेड़े में 12000 हॉर्स पावर के 100 वें डब्लूएजी 12बी (WAG 12B) इंजन को शामिल कर लिया है। इस इंजन निर्माण कहां किया गया है ?
(a) चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स
(b) डीजल-लोको आधुनिकीकरण कार्य, पटियाला
(c) मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Q: नाइट्रोजन संयंत्रों को ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए बदलने की प्रक्रिया में मौजूदा दबाव स्विंग अवशोषण (PSA) में क्या आवश्यक है?
(a) कार्बन आणविक चलनी
(b) जिओलाइट आणविक चलनी
(c) प्रोपलीन आणविक चलनी
(d) एथिलीन आणविक चलनी
Q: पुणे मेट्रो रेल परियोजना के वित्तपोषण के लिए निम्नलिखित में से किसने वित्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) विश्व बैंक
(b) जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) यूरोपीय निवेश बैंक
Q: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हाल ही में COVID-19 के इलाज के लिए एक मौखिक दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को मंजूरी दी है, जिसका निर्माण किया है
(a) सी.एस.आई.आर.
(b) DRDO
(c) बायोकॉन
(d) भारत बायोटेक
Q: दिल्ली में कोरोनोवायरस के ठीक होने वाले रोगियों में “म्यूकोरमाइकोसिस ” (Mucormycosis) के कई मामले सामने आए थे। “म्यूकोरमाइकोसिस ” रोग क्या है?
(a) एक काला कवकीय संक्रमण
(b) एक काला वायरस संक्रमण
(c) एक काला जीवाणु संक्रमण
(d) एक काला परजीवी संक्रमण
Q: सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 की धारा 142, जिसे हाल में अधिसूचित किया गया, का सम्बन्ध किससे है?
(a) गिग श्रमिकों के लिए पेंशन
(b) श्रमिकों का डाटा एकत्रित करना
(c) प्लेटफ़ॉर्म कामगारों के लिए छुट्टी
(d) संविदाकर्मियों के लिए काम के घंटे
Q: निम्नलिखित में से किसने विदेशी मिशन के माध्यम से आने वाली सभी सहायता पर नज़र रखने के लिए एक समर्पित पोर्टल “CovAID” स्थापित किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) प्रधान मंत्री कार्यालय
Q: उस स्पेसएक्स रॉकेट का नाम क्या है जो 2024 में उड़ान भरने के बाद सफलतापूर्वक धरती पर लौट आने में सफल रहा ?
(a) स्टारशिप SN11
(b) स्टारशिप SN15
(c) स्टारशिप SN07
(d) स्टारशिप SN21
Q: नासा के रोवर (Perseverance Rover) ने हाल ही में किस ग्रह पर से Ingenuity हेलिकॉप्टर की उड़ान और आवाज रिकॉर्ड की है?
A)बुध ग्रह
B)मंगल ग्रह
C)शुक्र ग्रह
D)शनि ग्रह
Today Quiz
Q. भारत का पहला एंप्यूटी क्लीनिक कहां स्थापित किया गया है
A) भोपाल
B) चेन्नई
C) बेंगलुरु
D) चंडीगढ़