Q.असम में किस कम्पनी के तेल कुएँ में गैस रिसाव से सैकड़ो जीव और लुप्तप्राय गंगा डॉल्फिन की मृत्यु के बाद गैस रिसाव को रोकने के लिये सिंगापुर की एक फर्म को बुलाया गया
A) भारत पैट्रोलियम
B)हिंदुस्तान पैट्रोलियम
C)ऑयल इंडिया लिमिटेड
D) इनमे से कोई नहीं
Q.भारतीय नौसेना के किस जहाज द्वारा ‘मिशन सागर’ के तहत मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स को COVID-19 संबंधित दवाएं पहुंचाई गई है
A) विक्रांत
B) आदित्य
C) रक्षक
D) केसरी
Q.भारत के ऊर्जा मंत्रालय और किस देश के ऊर्जा, उपयोगिता और जलवायु मंत्रालय ने ऊर्जा सम्बंधित सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
A) डेनमार्क
B) मलेशिया
C)इंडोनेशिया
D)श्रीलंका
Q.भारत सरकार ने वर्ष 2024-22 मे किस योजना के लिए 1,01,500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।, जो कि अब तक की सबसे बड़ी राशि है
A) प्रधानमंत्री आवास योजना
B)आयुष्मान भारत योजना
C)जन धन योजना
D) MGNREGA कार्यक्रम
Q. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “बंदे उत्कल जननी” को अपना राजकीय गान का दर्जा देने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है
A) महाराष्ट्र
B) कर्नाटक
C) मणिपुर
D) उड़ीसा
Q.चमोली जिले में स्थित गैरसैंण को किस राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया गया है।
A) हरियाणा
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तराखंड
Q.इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड (IIFL) ने किस को अपने पहले ब्रांड एंबेसडर के तौर पर साइन किया है
A) विराट कोहली
B)आशीष नेहरा
C) रोहित शर्मा
D)सलमान खान
Q. केंद्र सरकार ने बीएस-VI श्रेणी के सभी वाहन पर जिस रंग की एक पट्टी लगाना अनिवार्य कर दिया है-
A) हरा
B) पीला
C)काला
D) नीला
Today Quiz
Q. बीते दिनों भारत ने किस देश के साथ इंद्रधनुष नामक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया था
A)श्रीलंका
B) इंग्लैंड
C) रूस
D)अमेरिका