Categories: current affairs

1-2 may 2022 daily current affairs

Q: भारत में प्रतिवर्ष किस दिन को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जाता है।
A) 1 मई
B) 2 मई
C) 30 अप्रैल
D) 29 अप्रैल

Q: अपोलो 11 अंतरिक्ष यान के पायलट, जिन्होंने नील आर्मस्ट्रांग और एडविन बज़ एल्ड्रिन को चंद्रमा तक पहुँचाया, का हाल ही में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
A) जार्ज सेमसन
B) मैक्ले सुतब
C) माइकल कॉलिन्स
D) इनमे से कोई नहीं

Q: हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की उच्च उपज एवं कीट प्रतिरोधी वाली किस्म विकसित की है, जिसे नाम दिया गया है।
A) एमएसीएस 1407 (MACS 1407)
B) एमएसीएस 1408 (MACS 1408)
C) एमएसीएस 1409 (MACS 1409)
D) एमएसीएस 1410 (MACS 1410)

Q: भारत में प्रतिवर्ष 01 मई को देश के किस राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) उपरोक्त दोनों
D) राजस्थान

Q: नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने किस राज्य सरकार को कोविड ड्रोन से वैक्सीन डिलीवरी के लिये अनुमति दे दी है।
A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) तेलंगाना
D) राजस्थान

Q: किस संगठन ने हाल ही में अल्बानिया में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है जिसे “DEFENDER-Europe 21” नाम दिया गया है।
A) यूनिसेफ
B) NATO
C) वर्ल्ड बैंक
D) कोई नहीं

Q: हाल ही में किस नौसेना ने ऑक्सीजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय मिशन को बढ़ाने के लिए ऑपरेशन समुंद्र सेतु- II लॉन्च किया है।
A) रूस
B) फ्रांस
C) चीन
D) भारत

Q: जापानी सरकार ने हाल ही में बेंगलुरु बेस्ड जापानी शिक्षिका जिनको को “ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन” से सम्मानित किया।
A) श्यामला गणेश
B) अरुणिमा गोसाई
C) दुर्गा कश्यप
D) कोमल वाजपेयी

Q: SpaceX ने हाल ही में किस रॉकेट से एक साथ 60 स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट लॉन्च किये हैं।
A) फाल्कन 6 रॉकेट
B) फाल्कन 7 रॉकेट
C) फाल्कन 8 रॉकेट
D) फाल्कन 9 रॉकेट

 

Q: रोहित सरदाना (Rohit Sardana) जिन का हाल ही में निधन हो गया है।, कौन थे
A) इतिहासकार
B) वरिष्ठ पत्रकार
C) अभिनेता
D) कोई नहीं

 

Q: दादूदान गढ़वी, साहित्य के क्षेत्र में 2024 में पद्म श्री प्राप्तकर्ता, जिनका हाल ही में निधन हुआ, का संबंध किस राज्य से है ?
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) केरल
D) गुजरात
Q: केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश के पहले 3D प्रिंटेड घर का उद्घाटन किया। का निर्माण किसने किया है
A) IIT मद्रास
B) IIT दिल्ली
C) IIT रुड़की
D) IIT मुंबई

Q: सड़कों पर चालक रहित कारों की अनुमति देने वाला पहला देश बना है ?
A) चीन
B) भारत
C) रूस
D) UK

 

Q: हाल ही जारी टॉप 100 ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस रिपोर्ट में कौन वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे मजबूत और दसवीं सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड के रूप में उभरी है.
A) मुतुट फिनेन्स
B) जीवन बीमा निगम
C) sbi लाइफ इन्शुरन्स
D) कोई नहीं

Q: किस को बैंक बोर्ड द्वारा तीन वर्षों के लिए निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है
A) अमिताभ चौधरी
B) सुमंत गोयल
C) राकेश सुमन
D) नीरज गौतम

Q: शूटर दादी’ के नाम से मशहूर किस महिला का हाल ही में कोरोना बीमारी के कारण निधन हो गया?
[A] चन्द्रो तोमर
[B] प्रकाशी तोमर
[C] सीमा तोमर
[D] सारा अर्जुन

Q: पूरे विश्व में आर्थिक और सामाजिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए श्रमिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए 1 मई 2024 को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया गया?
[A] विश्व श्रमिक दिवस
[B] विश्व गीत दिवस
[C] विश्व बाल दिवस
[D] विश्व मतदान दिवस

Q: किस बैंक ने खुदरा व्यापारियों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘Merchant Stack’ लॉन्च किया है?
A) एसबीआई बैंक
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) एचडीएफसी बैंक
D) एक्सिस बैंक

Q: हाल ही में शुरू की गई ‘IA2030’ पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) वैश्विक टीकाकरण रणनीति
(b) कृषि में नवाचार को बढ़ावा देना
(c) डिजिटल एकीकरण में नवाचार को बढ़ावा देना
(d) कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देना

Today Quiz
Q. 67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मे किस को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड मिला है
A) मरक्कर
B) बेहतर हुरे
C) असुरन
D) मदारी

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 8:08 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

17 may 2024 daily current affairs

हाल ही में OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया, इसे अब तक का सबसे…

15 hours ago

16 May 2024 Daily Current Affairs

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि वह इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में ट्रेडिंग कम क्लियरिंग…

2 days ago

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

3 days ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

4 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

7 days ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

1 week ago

This website uses cookies.

Read More