09 February 2024 Daily Current Affairs pdf download

Q: निम्न में से सही कथन का चुनाव करें
A) हाल ही मे बृहस्पति के 12 और चंद्रमा खोजे गए हैं।
B) अब बृहस्पति के चंद्रमाओं की संख्या बढ़कर 92 हो गई है।
C) अब बृहस्पति सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह है
D) उपरोक्त सभी

Q: हाल ही में किस ने बंगलूरू में आयोजित ‘इंडिया एनर्जी वीक’ में भारत के पहले हाइड्रोजन ट्रक का प्रदर्शन किया।
A) टाटा पावर लिमिटेड
B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
C) अशोक लीलैंड
D) अदानी ग्रुप

Q: नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किस एक पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह को सितंबर में प्रक्षेपित करने की घोषणा की
A) निसार
B) टिसॉर
C) निगाह
D) पलक

Q: किस को एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी), यूएसए द्वारा ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024’ से सम्मानित किया गया है।
A) एनटीपीसी लिमिटेड
B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
C) टाटा पावर लिमिटेड
D) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन

 

Q: रिजर्व बैंक ने रेपो दर मे 0.25 बेसिस की बढ़ोतरी की, जिसके अनुसार अब नई रेपो रेट क्या है
A) 6.5 %
B) 6.4%
D) 6.3 %
D) 6.1%

Q: खाद्य और कृषि संगठन कॉर्पोरेट सांख्यिकीय डेटाबेस (FAOSTAT) के उत्पादन आंकड़ों के अनुसार, भारत वर्ष 2021-22 में वैश्विक दुग्ध उत्पादन में कितना % योगदान देने के साथ दुनिया का सबसे अधिक दुग्ध उत्पादक देश है।
A) 20%
B) 21%
C) 22%
D) 24%

Q: भारतीय-अमेरिकी छात्रा को दूसरी बार ‘विश्व की सबसे प्रतिभाशाली’ छात्रा के रूप में नामित किया गया
A) जरीन खान
B) नताशा पेरियानयागम
C) तबस्सुम कुमारी
D) अंतिमा मॉकटेल

Q:: सत्यनारायण राजू को किस बैंक के नए एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया?
A) यूको बैंक
B) एसबीआई बैंक
C)यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
D) केनरा बैंक

Q: इनमें से कौन हरित बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय बन गया है।
A) दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी
B) मुंबई नगर निगम
C) इंदौर नगर निगम
D) जयपुर नगर निगम

Q: विकेटकीपर कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, का संबंध किस देश से है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) न्यूजीलैंड

Today Quiz
Q: हाल ही निम्न में से किस ने ‘डिजिटल इंडिया अवार्ड के प्लेटिनम आइकन कैटेगरी का अवार्ड जीता ?
A) प्रधानमंत्री आवास योजना
B) प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना
C) अटल इन्नोवेशन मिशन
D) स्मार्ट सिटीज मिशन

Download PDF With Answer

Leave a Reply