5-6 march 2024 daily current affairs

Q: किस राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की जिसके तहत प्रत्येक महिला को एक हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश

Q: मुंबई के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड जिसको दुनिया के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ रेटेड सैंडविच की सूची में 13 वें स्थान पर रखा गया है।
A) वड़ा पाव
B) चाउमीन
C) बर्गर
D) सॉफ्टई

 

Q: शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले की तहसील मऊगंज को प्रदेश का कौनसा जिला बनाने की घोषणा की।
A) 53वां
B) 34वां
C) 63वां
D) 38वां

Q: किस ने 54 साल बाद मेघालय को हराकर संतोष ट्रॉफी जीती?
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) कर्नाटक

 

Q: पांच टीमों वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) की शुरुआत किस शहर में शुरू हुई है?
A) नवी मुंबई
B) पुणे
C) जयपुर
D) दिल्ली

Q: युवा मामले, खेल और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहाँ से युवा उत्सव – इंडिया @ 2047 का शुभारंभ किया।
A)पंजाब के रोपड़ से
B) भरतपुर, राजस्थान से
C) प्रयागराज, उप्र से
D) ग्वालियर, मप्र से

 

Q: हॉकी इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के किस व्यक्ति को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया
A) शेन पतरिक
B) क्रेग फुल्टन
C) यवकी स्युगी
D) इनमे से कोई नहीं

Q: प्रत्येक वर्ष विश्वभर में किस दिन को विश्व मोटापा दिवस मनाया जाता है।
A) 4 मार्च
B) 3 मार्च
C) 2 मार्च
D) 1 मार्च

Q: लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
A) 4 मार्च
B) 3 मार्च
C) 2 मार्च
D) 1 मार्च

Q: अडाणी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने किस समिति का गठन किया है?
A) न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सीकरी समिति
B) न्यायमूर्ति अजय माणिकराव खानविलकर समिति
C) न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे समिति
D) जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन समिति

Q: भारत और किस देश ने मार्च, 2024 को शैक्षिक और कौशल योग्यता की पारस्परिक मान्यता के लिए एक रूपरेखा फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए?
A) जर्मनी
B) इटली
C) यूएसए
D) ऑस्ट्रेलिया

Q: विश्व भर में बहरेपन और श्रवण क्षति को रोकने साथ ही कान की देखभाल एवं श्रवण क्षमता वृद्धि के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाने हेतु विश्व श्रवण दिव मनाया जाता है
A) 4 मार्च
B) 3 मार्च
C) 2 मार्च
D) 1 मार्च

Today Quiz

Q: भारतीय सेना व किस के बीच सैन्य से सैन्य आदान-प्रदान कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, प्रशिक्षण अभ्यास दस्तलिक (2024) का चौथा संस्करण शुरू हुआ।
A) उज्बेकिस्तान सेना
B) रशियन सेना
C) अमेरिकन नौसेना
D) श्रीलंका सेना

Download PDF With Answer

Leave a Reply